(News) Blood signature campaign for Bundelkhand

बुंदेलखंड अलग प्रान्त की मांग में खून से हस्ताक्षर

https://bundelkhand.in/images/sanjay.jpgबुंदेलखंड एकीकृत पार्टी इस समय बुंदेलखंड के महोबा, बांदा, हमीरपुर तथा चित्रकूट में पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग में वृहत हस्ताक्षर अभियान चला रही है . हस्ताक्षर अभियान में लोगों का ताँता लगना सिद्ध करता है कि अब यहाँ के लोगों की जेहन में अलग सूबे की मांग हिलोरें मारने लगी है . विशेषकर जब से तेलंगाना राज्य के लिए केंद्र ने अपनी सैद्धांतिक सहमति क्या दे दी तब से बुंदेलखंड राज्य की मांग ने बहुत जोर पकड़ लिया है. एकीकृत पार्टी के मुखिया संजय पाण्डेय कहते हैं कि उनके द्वारा लगाये गए कैम्पों में युवा अपने खून तक से हस्ताक्षर कर रहे हैं . खून से दस्तखत करने वालों में बच्चे और बुजुर्ग भी पीछे नहीं है. पार्टी के महासचिव सुरेन्द्र तिवारी कहते है कि लोगों में अब जजबा जाग चुका है इसलिए अब वह दिन दूर नहीं जब बुंदेलखंड को राज्य का दर्जा मिल जाये . उल्लेखनीय है कि अभी पिछले दिनों हमीरपुर जिले के राठ में संजय पाण्डेय ने हस्ताक्षर शिविर में पहुँच रक्त से हस्ताक्षर कर अभियान को जोशीला बनाने की पहल की थी तब से हजारों युवक अब तक अपने खून से लिखकर पृथक प्रान्त को अपनी सहमति दे चुके हैं.

Blood signature campaign for Bundelkhand

A regional party, campaigning for a Bundelkhand state out of districts of Uttar Pradesh and Madhya Pradesh, Thursday announced that it would starthttps://bundelkhand.in/images/sanjay-sign.jpg a blood signature campaign for the formation of the state.

Activists of the Bundelkhand Ekikrit Party (BEP) would start the campaign in Uttar Pradesh's Banda district Thursday, party leaders said.

'By the signature campaign, which will be officially launched Thursday, we want to draw attention of the state and the central governments towards the seriousness of the demand that has gone unnoticed during the last several years,' Surendra Tiwari, general secretary of BEP, told reporters in Banda, 300 km from here.

According to BEP officials, the campaign would also be carried in six others districts - Hamirpur, Chitrakoot, Jalaun, Jhansi, Mahoba and Lalitpur.

Hundreds of BEP activists Tuesday vandalised a railway station and blockaded rail tracks in Banda district.

Meanwhile, Bundelkhand Mukti Morcha (BMM) Wednesday began a 300 km 'padyatra' (march) from the Kamtanath Temple in Chitrakoot district.

The march will end at the Matangeshwar temple at Khajuraho on New Year's Day after passing through several towns of Uttar Pradesh and Madhya Pradesh that falls in the Bundelkhand region.

Courtesy: Sify.com