(NEWS) बुंदेलखण्ड का पहला ग्रामश्री मेला सागर मे शुरू...

प्रखर प्रज्ञा शिक्षा प्रसार एवं समाज कल्याण समिति व कपार्ट द्वारा आयोजित ग्रामश्री मेले का शुक्रवार को स्थानीय खेल परिसर मे शुभारंभ हुआ। मेले में कपार्ट से जुड़ी भारत भर की स्वयंसेवी संस्थाएं शामिल हो रहीं हैं। उनके शिल्प व उत्पादों को बाजार मुहैया कराने के मकसद से 50 ये ज्यादा स्टाल लगाए जा रहे हैं।
मेला आयोजक प्रखर प्रज्ञा शिक्षा प्रसार एवं समाज कल्याण समिति के निदेशक अनिल तिवारी ने बताया कि खेल परिसर मे 17 मई तक चलने वाला यह दस दिवसीय ग्रामश्री मेला अपनी तरह का बुंदेलखण्ड मे लगने वाला पहला आयोजन है।
रोजना दोपहर 12 से रात 10 तक खुले रहने वाले इस मेले मे देश भर से हस्तशिल्प व खाद्य उत्पादों का जंगी प्रदर्शन किया जाएगा। मेले के शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती मीना पिंपलापुरे ने फीता काटकर किया। इस मौके पर श्रीमती पिंपलापुरे ने कहा कि प्रखर प्रज्ञा शिक्षा प्रसार एवं समाज कल्याण समिति शिक्षा के अलावा सामाजिक कार्यों मे भी अच्छा काम कर रही है। उन्होने संस्था की सफलता के लिए शुभंकामना दी।

Read Full Story..

Source: Sagar Watch