' प्रवासनामा ' पत्रिका - PRAWASNAMA MAGAZINE

' प्रवासनामा ' मासिक पत्रिका 
PRAWASNAMA MAGAZINE

बुंदेलखंड की कर्म भूमि और अपनी जन्म स्थली पर बैठकर जब देश और विदेश के मीडिया को देखता हूँ तो असहज हो जाता हूँ l आज राजनीति के व्यवसाई करण के साथ – साथ लोकतंत्र के इस चौथे स्तम्भ मीडिया का भी बाजारीकरण हुआ है l पूंजीवादी और कार्पोरेट शक्तियों का आधिपत्य मीडिया हब संचालन में है l भारतीय मीडिया में ऊँगली में गिने हुए पत्र – पत्रिका शेष बचे है जो ग्राम्य जीवन , उनकी रोजमर्रा की समस्या, विकास के अवसान काल और आदिवासियों के विस्थापन को मुखर होकर अपने समाचार पत्र – पत्रिकाओ या इलेक्ट्रानिक खबरों में स्थान दे रहे है l मीडिया का चकाचौध करने वाला पेज थ्री चेहरा हो या पेड न्यूज़ से निकली चुनावी खबरे सबका किरदार व्यवसाय के चश्मे में नजर आता है l ऐसे में यक्ष प्रश्न खड़ा हो जाता है लोक तंत्र के इस निष्पक्ष – निर्भीक कहे जाने वाले स्तम्भ पर l

 

Contact Prawasnama (प्रवासनामा संपर्क)

Magazine ISSN : 2394-7861